ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024

ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024

आपका स्वागत है ब्लॉग “ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024 ” में! यह ब्लॉग आपको  हम ज्वालामुखी के वितरण और स्थानों के बारे में बताएँगे आपके (युपीएससी) तथा स्टेट पी एस सी में पूछे जायेंगे।

जब हम ज्वालामुखी के विचार करते हैं, तो यह एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण विषय है जिसने समुद्र तटों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक विभिन्न क्षेत्रों में अपना प्रभाव छोड़ा है। ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी ब्लॉग में हमें साथ एक माप भी दिया है जिससे आप इसको आप आसानी से समझ सकते है।


इसको तीन भागो में बांटा गया है जो निम्नलिखित है।

परि प्रशांत महासागरीय पेटी (मेखला)

 मध्य महाद्वीपीय पेटी

मध्य महासागरीय पेटी 

 

परि प्रशांत महासागरीय पेटी 

यह पेटी प्रशान्त महासागर के किनारों पर स्थित है। यहाँ अभिसारी प्लेट किनारे पाए जाते है अतः यहाँ ज्वालामुखी उद्‌गार उच्च तीव्रता के होते हैं।

यह विस्फोटक ज्वालामुखी अत्यधिक सक्रिय भी है। सक्रिय ज्वालामुखियों के कारण इस पेटी को प्रशान्त

महासागरीय अग्नि वलय । Pacific Ring of Fire) है। भी करते विश्व के लगभग दो तिहाई ज्वालामुखी उद्‌गार इस पेटी

क्षेत्र में होते हैं। इस पेटी क्षेत्र में दक्षिण अमेरिका को ज्वालामुखी चोटियाँ जैसे – कोटोपैकमी, अकोंकागुआ, चिम्बराज़ी: उत्तरी अमेरिका की ज्वालामुखी चोटियाँ जैसे- हुड, रेनियर, शास्ता: जापान का फ्यूजीयामा; फिलीपींस का माउण्ट ताल सम्मिलत है।

 मध्य महाद्वीपीय पेटी

यह पेटी महाद्वीपीय प्लेटों के बीच स्थित अभिसारी प्लेट किनारों पर पाई जाती है।

अभिसारी प्लेट किनारे होने के कारण यहाँ भीषण ज्वालामुखी। उद्‌गार होते हैं।

इस क्षेत्र में इण्डो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट तथा वर्मा प्लेट एवं

यूरेशियन प्लेट तथा अफ्रीकन प्लेट का अभिसरण होता है।

इम पेटी क्षेत्र में बहुत से सक्लिय ज्वालामुखी स्थित हूँ। स्ट्रोम्बोली जिसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ कहते

यहाँ अन्य ज्वालामुखी हिन्द महासागर एवं भूमध्य सागरीय क्षेत्र में पाए जाते हैं।

बैरन दीप, नारकोडम द्वीप, विसूरियस, एटना

 

मध्य महासागरीय पेटी 

यह पेटी महासागरीय क्षेत्रों में अपसारी प्लेट किनारों पर पाई जाती है।

अपसारी प्लेट किनारे होने के कारण यहाँ ज्वालामुखी उद्‌गार मध्यम से निम्न तीव्रता के होते हैं।

इस पेटी का उदाहरण है।

मध्य अटलांटिक कटक

यहाँ का प्रमुख ज्वालामुखीय डीप हेलेना (Helena) है।

 

ज्वालामुखीय तप्त स्थल

यह वो स्थान होते हैं जहाँ प्लेट किनारे ना होने के बावजूद एकाळी रूप से ज्वालामुखी उद्‌गार होते हैंज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024

हवाई द्वीप (प्रशान्त महासागर)

रीयूनियन द्वीप (हिन्द महासागर)

 


ज्वालामुखी का विश्व वितरण क्या है?

लगभग 70 प्रतिशत भूकंप प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में आते हैं। लगभग 20 प्रतिशत भूकंप भूमध्य-हिमालयी क्षेत्र में आते हैं, जिसमें एशिया माइनर, हिमालय और उत्तर-पश्चिमी चीन के कुछ हिस्से शामिल हैं।


वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है?

दुनिया भर में लगभग 1,350 संभावित सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी किस देश में हैं?

इंडोनेशिया में

 

हमने इस आर्टिकल में हमने ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की ये सभी जानकारी राजस्थान सिविल सेवा और अन्य एग्जाम में इसने प्रश्न पूछे जाते है। आप इनके साथ ही भारतीय भूगोल के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा, हमने और भी  ब्लॉग पोस्ट तैयार की है जिसमें हम बात करेंगे कि

कैसे बनते हैं पहाड़ ?

अक्षांश और देशांतर रेखा क्या है ?

पृथ्वी गोल क्यों नहीं है ?

ज्वालामुखी के दिलचस्प रहस्य: जानिए इसके फटने का क्या है राज़

ज्वालामुखी विस्फोट से बनने वाली भू-आकृतियाँ

ज्वालामुखी विस्फोट.प्रकार.वितरण

 

इसी के साथ, हम इस ब्लॉग पोस्ट में हमने ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण जो युपीएससी एगजम के महत्वपूर्ण है

को और रोचक बनाने के लिए एक और ब्लॉग लेख का लिंक भी साझा करेंगे,

यहाँ पर दी गई जानकारी हमने विकीपीडिया तथा मान्यता प्राप्त कोचिंग के नोटस से  जानकारी से प्राप्त की है

 

 

 

ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024

ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024

ज्वालामुखी विश्वभर में वितरण युपीएससी 2024

 

Leave a Comment