AI एजेंट क्या हैं-एआई एजेंट काम कैसे करता है

|
Facebook
AI एजेंट क्या हैं

AI एजेंट क्या हैं-सबसे पहले सर्च इंजन जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मामले में सबसे होशियार दुनिया के लिए अजूबे थे फिर chatgpt gemini जैसे एआई जो मनुष्य के काफी कार्य को आसानी से कर देते हैं। हालांकि आजकल इन सभी का काम अभी तक ही हो रहा है लेकिन जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे एआई अपने आपको बेहतर बना रही है । इसी श्रेणी में बेहतर रूप एआई एजेंट है यह एआई एजेंट कैसे काम करता है वह हम आगे देखेंगे और यह एआई एजेंट क्या है यह समझते हैं।

AI एजेंट क्या हैं

यह एआई एजेंट एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिससे अलग-अलग प्रकार के एआई जो अपना अलग-अलग काम करने में सक्षम है उन्हें जोड़ता है जिस इंसान कई शारीरिक को मानसिक कार्य करने की आवश्यकता बहुत कम रहती है यही एजेंट खुद से सारी चीज करके अगले आई को काम पूर्ण करने के लिए भेज देता है यह सभी कार्य आटोमेटिक होते हैं जिसमें गलती ना के बराबर होती है यह एजेंट सटीक जानकारी सटीक उत्तर के साथ रिजल्ट देते हैं जिससे यूजर अपनी कार्य क्षमता को बढ़ा सकता है जिसके लिए वह खुद वह काम टीम मेंबर के साथ बड़े से बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से कर सकता है

एआई एजेंट काम कैसे करता है ?

आई एजेंट कंप्यूटर के जैसे काम करता है जिसमें इनपुट प्रोसेसिंग आउटपुट तीनों चरण शामिल है इसमें सबसे पहले इनपुट वाले भाग में कुछ फिक्स चीज होती हैं जिससे वह कार्य ट्रिगर होता है और यह अपना कार्य शुरू करता है बेहतर रिजल्ट देता है वह अपना कार्य जहां पर अपना आउटपुट देता है वह किसी अन्य एआई के लिए इनपुट डाटा होता है जिससे एक एआई ही दूसरे एआई को चैन जैसे कनेक्ट‌ कर देते हैं इसमें जैसे कार्य रहता है उसे हिसाब से उसे आई एक दूसरे से आपस में API द्वारा जुड़े रहते हैं।

Leave a Comment