उड़ीसा के लोक नृत्य नोट्स,
गोटी पुआ नृत्य कहां किया जाता है,घूमुरा कहां किया जाता है,पाला नृत्य कहां किया जाता है,दलखाई नृत्य कहां किया जाता है,छऊ नृत्य कहां किया जाता है,बाघा नाच कहां किया जाता है,पाईका नृत्य कहां किया जाता है,केला-केलुनी नृत्य कहां किया जाता है
उड़ीसा के लोक नृत्य नोट्स
आजकल होने वाले हर सरकारी परीक्षा चाहे एसएससी रेलवे यूपीएससी या फिर पीसीएस एग्जाम हो विद्यार्थियों से भारतीय कला संस्कृति से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें भारतीय विभिन्नताओं और राज्यों से उनके लोक नृत्य व लोकगीत से प्रश्न पूछे जाते हैं आज उसी कड़ी में हम आज उड़ीसा राज्य के सभी लोक नृत्य के बारे में विस्तार से जानेंगे तथा यह भी जानेंगे कि लोक नृत्य कौन से स्थान पर किया जाता है तथा उत्पत्ति व उत्सव के बारे में जानेंगे
गोटी पुआ नृत्य कहां किया जाता है
यह नृत्य उड़ीसा में किया जाता है गोटी पुआ शब्द में गोटी का अर्थ अकेला तथा पुआ का अर्थ होता है लड़का । यह नृत्य लड़कों द्वारा लड़कियों की वेशभूषा पहन कर भगवान जगन्नाथ की स्तुति करने के लिए किया जाता है इसमें पारंपरिक वस्त्र कंचुला तथा निबिबंध आदि पहना जाता है
घूमुरा कहां किया जाता है
घूमुरा उड़ीसा का लोक नृत्य है तथा यह युद्ध नृत्य जैसा प्रतीत होता है धारणा यह है कि यह नृत्य रामायण महाकाव्य के अनुसार यह नृत्य रावण द्वारा किया जाता था यह मुख्यतः कालाहांडी क्षेत्र में किया जाता है
पाला नृत्य कहां किया जाता है
यह नृत्य उड़ीसा में किया जाता है यह सत्यापीर को जगाने के लिए किया जाता है इस समय नर्तक समूह बनाकर नृत्य करते हैं इसमें नृत्य के दौरान मृदंग तथा झांझ का उपयोग किया जाता है
पाला नृत्य दो प्रकार के होते हैं
बैठाकी
थिया
दलखाई नृत्य कहां किया जाता है
यह नृत्य उड़ीसा में किया जाता है यह नृत्य मुख्यतः दशहरा पर किया जाता है लेकिन अन्य त्योहार जैसे भाईजींटिया,फागुन पुनी, नुआखाई आदि पर भी किया जाता है इसमें श्री कृष्ण की लीला ,महाभारत ,रामायण आदि का चित्रण किया जाता है
छऊ नृत्य कहां किया जाता है
यह नृत्य उड़ीसा में किया जाता है यह एक मार्शल आर्ट नृत्य है जिसमें नर्तक लकड़ी की नकली तलवार और ढाल लेकर नृत्य करते हैं इसमें तलवार से वार व ढाल से बचाव के साथ ढोल की ताल पर नृत्य किया जाता है
बाघा नाच कहां किया जाता है
यह नृत्य उड़ीसा के तटीय इलाकों में किया जाता है इस नृत्य को करने के लिए कलाकारों के कलाकारों को वर्षों का अनुभव काम आता है इसमें नर्तक बाघ की खाल तथा हाथ पर काली धारी को शरीर पर बैंक जैसे बनाकर नृत्य करता है
पाईका नृत्य कहां किया जाता है
यह नृत्य उड़ीसा में किया जाता है यह दशहरे के समय किया जाता है इसमें पुरुष योद्धाओं के बाद ही तैयार होकर युद्ध की नकल करते हुए नृत्य करते हैं
केला-केलुनी नृत्य कहां किया जाता है
उड़ीसा में किया जाता है केला एक घुमंतू समूह है यह एक हास्य से परिपूर्ण होता है
इसके साथ आप अन्य राज्यों के भी नृत्यों के बारे में पढ़ सकते है जो निम्न लिखित है
उत्तराखंड के प्रमुख लोकनृत्य कौन से हैं : SSC, RAILWAYS, UPSC स्टूडेंट्स एक बार जरुर देखे
गुजरात के लोक नृत्य कौन से हैं-SSC, RAILWAYS, UPSC स्टूडेंट्स एक बार जरुर देखे
अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य-SSC,UPSC,RAILWAYS के लिए हिंदी में जीके 2024
ये सभी जानकारी हमने wikipidia और सरकारी वेबसाइट से प्राप्त की है