भारत के प्रमुख दर्रे और राज्य

|
Facebook
भारत के प्रमुख दर्रे और राज्य

भारत के प्रमुख दर्रे और राज्य

दर्रें जो वृहद हिमालय में स्थित है । दर्रों को पास या ला भी कहा जाता है । यह हिमालय में स्थित रास्ते जो किसी राज्य देश तथा शहरों को जोड़ते हैं। इन सभी पर बार-बार केंद्रीय और राजकीय भर्ती एग्जाम में इनमें से क्वेश्चन आता रहता है

कश्मीर के दर्रे

  • बुर्जिला दर्रा यह श्रीनगर को pok कैसे जोड़ता है
  • जोजिला दर्रा यह दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है । इस दर्रे से NH-1D गुजरता है।
  • बारालाचा दर्रा यह दर्रा हिमाचल प्रदेश को लेह से जोड़ता है

भारत के प्रमुख दर्रे और राज्य

उतराखंड के दर्रे

  • शिपकिला

क्या दर्रा हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है ।इस दर्रे का निर्माण सतलज नदी द्वारा किया गया है ।
इसी डरे के माध्यम से सतलज नदी भारत में प्रवेश करती हैं ।
इस दर्रे के माध्यम से चीन के साथ व्यापार किया जाता है।

  • नीति व माना दर्रे

यह दोनों दर्रे उत्तराखंड को तिब्बत से जोड़ते हैं

  • लिपू लेख दर्रा

दारा उत्तराखंड को तिब्बत से जोड़ता है ।
इस दर्रे के माध्यम से कैलाश मानसरोवर की यात्रा की जाती है ।
अतः इसे मानसरोवर का द्वार भी कहा जाता है।
इस दर्रे के माध्यम से चीन के साथ व्यापार किया जाता है।

सिक्किम के दर्रे

  • नाथुला

दर्रा सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है ।
इस दर्रे से प्राचीन रेशम मार्ग गुजरता था इस दर्रें का उपयोग चीन के साथ व्यापार एवं कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए किया जाता है।
मानसरोवर की यात्रा इस डर के माध्यम से अधिक सुगम होती है।

  • जलीप ला दर्रा सिक्किम को तिब्बत से जोड़ता है।

अरुणाचल प्रदेश के दर्रे

  • बोमडिला अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है।
एसएससी के लेटेस्ट एग्जाम में पूछे गए दर्रों से रिलेटेड क्वेश्चन

Q. लिपुलेख दर्रा भारत के किस राज्य में है ?
उत्तराखंड

Q. कौन से दर्रें से भारत और चीन के साथ व्यापार होता हैं ?
शिप किला

Q.  निम्नलिखित लिखित में से कौन सी जोड़ी पहाड़ी दर्रे के संबंध में सही है ?
a. रोहतांग सिक्किम
b. नाथुला अरुणाचल प्रदेश
c. बोमडिला हिमाचल प्रदेश
d. लिपुलेख उत्तराखंड

लिपुलेख उत्तराखंड

उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।

हमने इस टॉपिक के साथ भूगोल विषय के और भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखे है जो आपके एस एस सी और upsc के लिए मददगार साबित हो सकते है जिसकी  लिंक नीचे दी गई है

अन्य भूगोल के टॉपिक की लिस्ट

भारत के उत्तरी मैदान विभाजन विशेषताएँ मानचित्र

हिमालय का प्रादेशिक वर्गीकरण

ज्वार-भाटा बनने के कारण

अधिक जानकारी के लिए:

 

Leave a Comment